Jharkhand JMM Leader Ramlal Munda Initiates Indefinite Hunger Strike Against Commercialization of Education in Private Schools निजी विद्यालयो के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज से, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsJharkhand JMM Leader Ramlal Munda Initiates Indefinite Hunger Strike Against Commercialization of Education in Private Schools

निजी विद्यालयो के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज से

झारखंड में झामुमो नेता रामलाल मुंडा प्राइवेट स्कूलों द्वारा शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि अभिभावकों से एनुअल फी, डिजिटल फी, ट्यूशन फी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 7 April 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
निजी विद्यालयो के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज से

जिले के प्राइवेट स्कूलों द्वारा शिक्षा में व्यवसायीकरण किए जाने के खिलाफ सोमवार से झामुमो नेता रामलाल मुंडा अभिभावकों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। रविवार को राम लाल मुंडा ने जानकारी देते हुए रामलाल मुंडा ने कहा कि भूख हड़ताल पर जाने से पहले अनुमंडल पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौपा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को चक्रधरपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समीप सुबह 7 बजे से भूख हड़ताल किया जाए। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय द्वारा अभिभावकों से एनुअल फी, डिजिटल फी, कंप्यूटर फी, ट्यूशन फी के नाम प्रत्येक वर्ष मोटी रकम वसुला जा रहा है। साथ ही स्कूलों में किताबें और ड्रेस जूता सहित अन्य पठन पाठान सामाग्री बेचा जा रहा है, जिससे स्कूलों में शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है। वहीं कुछ स्कूलों द्वारा दुकानदारों को एजेंसी दे दिया गया है, जहां पर अभिभावकों से मनमानी ठंग से रुपये की वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं कुछ विद्यालयों में निर्धारित पाठ्यक्रम से भी अधिक किताब जबर्दस्ती लागू किया गया, जिसे अभिभावकों को मोटी रकम देकर खरीदारी करनी पड़ती है। जिससे अभिभावकों को आर्थिक बोझ पड़ रहा है और अभिभावकों को अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा बच्चों की पढ़ाई पर ही खर्च करना पड़ रहा है। उन्होंने अभिभावकों से भी इस मुहिम में शामिल होने की बात कही है। मौके पर विरेंद्र सिंह, मंगल सरदार, गणपति महाली मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।