डोमरा गांव के रोटो पुली टोला के ग्रामीण 75 दिन से पानी के लिए मचा हाहाकार
बंदगांव के डोमरा गांव में जल मीनार बनने के कुछ दिन बाद ही खराब हो गया है। 30 परिवारों को कनेक्शन मिला था, लेकिन 75 दिनों से पानी नहीं मिल रहा है। गर्मी बढ़ने से ग्रामीण परेशान हैं और अगर जल मीनार जल्द...
बंदगांव-बंदगांव प्रखंड के भालूपानी पंचायत के डोमरा गांव के रोटोपुली टोला मे पेयजल विभाग से हर घर नल योजना से रोटो पुली गांव मे जल मीनार का निर्माण हुआ था।मगर बनने के कुछ दिन बाद ही जलमीनार खराब हो गया। ग्रामीण जर्मन गागराई ने बताया कि रोटोपुली टोला मे 30 परिवार को कनेक्शन दिया गया है। परन्तु ये जल मीनार लगभग 75 दिनो से खराब है। ग्रामीण पानी के लिए तरस रहें हैं । जिला परिषद सदस्य भाग 2 के सदस्या बासंती पुरती द्वारा बंदगांव प्रखण्ड कार्यालय प्रांगण मे पंचायत समिति के बैठक मे भी पेयजल का मुद्दा उठाया गया था। मगर अब तक जलमीनार ठीक नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि अभी भीषण गर्मी है अगर जल्द ही जल मीनार ठीक नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।