चक्रधरपुर रेल मंडल में एनआई कार्य को 6 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी
चक्रधरपुर रेल मंडल में एनआई कार्य के लिए 10 अप्रैल से 1 मई तक कई ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। इनमें टाटा-बरकाखाना, टाटा हटिया एक्सप्रेस और मेमू ट्रेने शामिल हैं। कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदले जाएंगे।...

चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल में एनआई कार्य के लिए लाईन ब्लॉक की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए टाटा हटिया और मार्ग सहित अन्य कई मार्ग से होकर चलने वाली कई ट्रेने 10 अप्रैल से लेकर 1 मई तक विभिन्न तिथियों में ेरद्द रहेगी। रेलवे की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा-बरकाखाना टाटा पेसेंजर(58023-58024), टाटा हटिया टाटा एक्सप्रेस( 18601-18602) 10 ,17, 24 अप्रैल और 1 मई को रद्द रहेगी। हटिया टाटा नगर मेमू 10,,13,17,20,24, 27 अप्रैल और 1 मई को रद्द रेहगी।
टाटा हटिया मेमू पैंसेंजर(68035)
वहीं टाटा हटिया मेमू पैसेंजर 11,14, 18, 21,25, 28 अप्रैल और 1 मई को रद्द रहेगी। झारग्राम धनबाद झारग्राम मेमू एक्सप्रेस(18019-18020) 13, 20,27 और 27 अप्रैल को रद्द रहेगी। टाटा आसनसोल टाटा मेमू(68056-68055) 13,20और 27 अप्रैल को रद्द रहेगी। टाटा बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस(18114) 30 अप्रैल और बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस 1 मई को रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें
रांची हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस(22892-22891) 10,17,24 अप्रैल और 1 मई को परिवर्तित मार्ग कोटशिला राजाबेडा, चंद्रापुर, भोजूडीह,आद्रा, मेदिनीपुर खड़गपुर होकर चलेगी।
तांबराम जसीडीह एक्सप्रेस(12375) 12, 19 और 26 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग राउरकेला हटिया, बोकारो स्टीलसिटी, राजाबेडा,चंद्रपुर धनबाद सीतारामपुर होकर चलेगी। बिलासपुर पटना एक्सप्रेस(22843) 25 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग राउरकेला हटिया, कोटशिला बोकारो,भोजूडीह, जयचंडी पहाड़ होकर चलेगी। पटना बिलासपुर एक्सप्रेस(22844) 27 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग जयचंडी पहाड़,भोजूडीह,बोकारो,कोटशिला हटिया राउरकेला होकर चलेगी।
शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिन होकर चलेगी ये टे्रनें
हावड़ा आद्रा चक्रधरपुर एक्सप्रेस(18011) 9, 12,16, 19 23, 26 और 30 अप्रैल को आद्रा तक ही जाएगी। चक्रधरपुर आद्रा हावड़ा एक्सप्रेस 10,13, 17, 20,24, 27 अप्रैल और 1 मई को आद्रा से चक्रधरपुर के लिए रवाना होगी। धनबाद टाटा धनबाद एक्सप्रेस(13301-13302) 13, 20 और 27 अप्रैल को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी।
एनआई कार्य के लिए टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस 13, 20 और 27 अप्रैल को टाटानगर से 3 घंटे देर से चलेगी। े
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।