Villagers Demand Construction of 2000 Feet Long Guard Wall and Renovation of Ahara Dam in Karikaela Panchayat पुरानाडीह में गार्डवाल एवं आहार बांध के जीणोद्धार को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा मांगपत्र, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsVillagers Demand Construction of 2000 Feet Long Guard Wall and Renovation of Ahara Dam in Karikaela Panchayat

पुरानाडीह में गार्डवाल एवं आहार बांध के जीणोद्धार को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा मांगपत्र

बंदगांव में, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव को ग्रामीणों ने कराइकेला पंचायत के पुनाडीह गांव के पास कालन्दी टोला नदी में 2000 फीट लंबी गार्डवाल निर्माण और आहार बांध तालाब के जीणोद्धार के लिए मांगपत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 12 May 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
पुरानाडीह में गार्डवाल एवं आहार बांध के जीणोद्धार को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा मांगपत्र

बंदगांव।चक्रधरपुर विधानसभा के विधायक सुखराम उरांव को कराइकेला पंचायत के पुनाडीह गांव के समीप कालन्दी टोला नदी में 2000 फीट लंबी गार्डवाल निर्माण एवं कराइकेला पंचायत के सुप्रसिद्ध आहार बांध तालाब के जीणोद्धार को लेकर ग्रामीणों ने मांगपत्र सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि प्रतिवर्ष पुरानाडीह नदी में बाढ़ आने के कारण नायक टोला एवं कालिंदी टोला में पानी घुस जाने के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। नदी का पानी घर में घुस जाने से ग्रामीणों को रहने एवं पशु पक्षी समेत अन्य चीजों का नुकसान भी हो जाता है। नदी में गार्डवाल होना काफी आवश्यक है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि आहार बांध तालाब वर्षों पुराना सरकारी तालाब है।

मगर सरकारी उपेक्षा के कारण आज तक इसका जीणोद्धार नहीं हो पाया है। इस तालाब को जीणोद्धार कर देने से तीन पंचायत के किसानों को सिंचाई का पानी मिल पाएगा। सारी समस्या सुनने के पश्चात विधायक सुखराम उरांव में ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोनों समस्याएं का समाधान जल्द से जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कराईकेला पंचायत में स्थित आहार बांध तालाब का जीणोद्धार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।लगभग 20 करोड़ की लागत से आहार बांध तालाब का जीणोद्धार कराया जाएगा। जिससे किसानों को सालों पर सिंचाई का पानी मिल सके। उन्होंने कहा कराईकेला पंचायत के पुरानडीह नदी में 2000 फीट लंबी गढ़वाल के लिए डीसी को जानकारी दे दी गई है। यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। यह विधायक निधि से नहीं हो सकता है। इस कारण डीएमडी फंड से यहां गढ़वाल गढ़वाल का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई,रंजीत मंडल अरूप चटर्जी, सुभाष कालन्दी, बाबूराम बानरा,पीटर घनश्याम तियू,शिवशंकर महतो,पहलवान महतो ,सुनील लागुरी,राजेश नायक समेत अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।