टॉपर्स को बीडीओ ने किया सम्मानित
डीएवी शिक्षा दीप स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल का प्रकाशन किया गया। मुख्य अतिथि बीडीओ विपिन कुमार भारती और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने ओलंपियार्ड परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया। स्कूल के टॉप...

लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित डीएवी शिक्षा दीप स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा फल का प्रकाशन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ विपिन कुमार भारती,बीपीओ निरंजन कुमार, प्रमुख मनीषा देवी एवं मुखिया नेमन भारतीय उपस्थित हुए। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों नें ओलंपियार्ड की परीक्षा में जिला स्तर के प्रथम टॉपर ऐंजल कुमारी एवं थर्ड टॉपर मोहित प्रसाद केसरी को मेडल एवं डायरी देकर सम्मानित किया। इसके बाद स्कूल की वार्षिक परीक्षा में टॉपेन विद्यार्थियों को भी मेडल व डायरी देकर सम्मानित किया। फर प्रत्येक कक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी मेडल व डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बीडीओ ने बच्चो द्वारा पूछा गया जिज्ञासु प्रश्नो का उत्तर दिया। बीडीओ के मनभावन मार्गदर्शन से बच्चे बेहद प्रफुल्लित हुए और कहा कि हम भी पढ़ लिख कर आपकी तरह बीडीओ बनेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के वरिष्ठ सदस्य सह अभिभावक होरील साहू, जगदेव प्रजापति, राजेंद्र सिंह, चंद्रदेव प्रजापति, भरत प्रजापति, सुरेश प्रजापति, दिनेश प्रजापति सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।