Caliber Mining Wins CCL s Amrapali Coal Project with 18 90 Low Rate Bid 7014 करोड़ से आम्रपाली में कोल उत्पादन करेगी अब कैलिबर माइनिंग, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsCaliber Mining Wins CCL s Amrapali Coal Project with 18 90 Low Rate Bid

7014 करोड़ से आम्रपाली में कोल उत्पादन करेगी अब कैलिबर माइनिंग

7014 करोड़ से आम्रपाली में कोल उत्पादन करेगी अब कैलिबर माइनिंग 7014 करोड़ से आम्रपाली में कोल उत्पादन करेगी अब कैलिबर माइनिंग7014 करोड़ से आम्रपाली में क

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 28 April 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
7014 करोड़ से आम्रपाली में कोल उत्पादन करेगी अब कैलिबर माइनिंग

टंडवा, निज प्रतिनिधि। हर साल दो हजार करोड़ की विशुद्व मुनाफा देने वाली सीसीएल की सबसे कामधेनु आम्रपाली कोल परियोजना में आठ साल तक कोयला-ओबी का उत्पादन और कोल डिस्पैच अब महाराष्ट्र की खनन कंपनी कैलिबर माइनिंग एंड लोजोस्टिक्स लिमिटेड करेगी। सीसीएल के 8649.61 करोड़ की इस ठेका को कैलिबर माइनिंग लगभग 1634 करोड़ लो रेट डालकर एल-वन हो गयी। सीसीएल के अधिकारियों के मुताबिक 18.90 फीसदी लो रेट डालकर उक्त कंपनी ने बाजी मार लिया। बताया गया कि इस टेंडर में 18 खनन कंपनियों ने हिस्सा लिया था इसमें टेक्निीकल बिड में नौ डिस्क्वालीफाई कर गयी। और बचे आठ कंपनी रेट कोट में पिछड़ गयी। इसमें पिछले आठ सालों तक कोल उत्खनन करने वाली अम्बे ज्वायंट वेंचर 13.16 फीसदी कम रेट डालने से दूसरे स्थान पर रही। अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को खुले प्राइस विड टेंडर में आगामी आठ सालों में नये खनन कंपनी को 4135.89 लाख क्युबिक मीटर ओबी और 2333.25 लाख मीट्रिक टन कोयले की उत्पादन करना है। इसके अलावे कैलिबर माइनिंग को आम्रपाली से शिवपुर रेलवे साइडिंग तक कोयले की ढूलाई भी करना है। चर्चा है कि आगामी नवंबर दिसम्बर माह तक अम्बे ज्वायंट वेंचर ही आम्रपाली में कोयला और ओबी का उत्पादन करेगी। बताया गया कि पिछले 12 साल के सफर में इसके पूर्व सीसीएल आम्रपाली में दो बार कोल उत्खनन करने का टेंडर निकाल चुकी है। 2016 में लगभग 14 फीसदी लो रेट डालकर अम्बे ज्वायंट वेंचर ने ठेका लिया था जो लगभग सौ मिलियन कोल उत्पादन अभी तक कर चुकी है। यह टेंडर लगभग 1800 करोड़ में हासिल किया था। जबकि पहली बार के टेंडर में बीजीआर कंपनी ने 2013-14 में लिया था। बहरहाल तीसरी बार के टेंडर में जिस प्रकार रेट लो हुआ है उससे सीसीएल को लगभग 1634 करोड़ का शुद्व मुनाफा हो गया। आम्रपाली चंद्रगुप्त के महाप्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि सोमवार को खुले टेंडर में 18.90 फीसदी लो रेट डालने से कैलिबर माइनिंग एल वन हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।