हाथियों ने बड़गांव में हमला कर घरों को किया ध्वस्त, दहशत में लोग
हाथियों ने बड़गांव में हमला कर घरों को किया ध्वस्त, दहशत में लोग हाथियों ने बड़गांव में हमला कर घरों को किया ध्वस्त, दहशत में लोगहाथियों ने बड़गांव में

टंडवा, निज प्रतिनिधि। बड़गांव पंचायत स्थित गंझुवाइन मुहल्ला में रविवार की देर रात हाथियों के झुंड ने हमला बोल दिया। इस दौरान मंगला उरांव के कच्चे मकान को ध्वस्त कर दिया। वहीं गांव के ही विश्वनाथ साव के घर को आंशिक क्षति पहुंचाई। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात मंगला उरांव के परिवार खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहा था । इसी दौरान लगभग एक दर्जन की संख्या में आये जंगली हाथियों के झुंड घर को घेर कर घर को तोड़ने लगे । जहां घर में फंसे लोगों ने फोन के माध्यम से अगल-बगल में हाथी आने की जानकारी दी । जिसके बाद गांव वाले मशाल आदि लेकर घर पर पहुंचे व हाथी को भगाते हुए घर में फंसे लोगो को बचाया। इस दौरान हाथियों ने दस क्विंटल धान समेत चावल महुआ आदि खाद्य सामग्री को चट कर गये । दूसरी ओर हाथियों का झुंड बिसराही जंगल में डेरा जमा के बैठे हैं। बताया गया कि हाथियों का झुंड बीते दो तीन दिनो से जंगल में विचरण कर रहा है। इस संबंध में रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने बताया कि लगभग एक दर्जन हाथी है जिसे भगाने का प्रयास चल रहा है। वहीं आसपास के लोगों दहशत में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।