अतिक्रमण मुक्त अभियान के बाद सुचारू ढंग से हुआ आवागमन
अतिक्रमण मुक्त अभियान के बाद सुचारू ढंग से हुआ आवागमनअतिक्रमण मुक्त अभियान के बाद सुचारू ढंग से हुआ आवागमनअतिक्रमण मुक्त अभियान के बाद सुचारू ढंग से ह

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज बाजार में एक दिन पूर्व थाना प्रभारी प्रभात कुमार के द्वारा चलाए गए अतिक्रमण मुक्त अभियान का असर दूसरे दिन शुक्रवार को देखने को मिला। काफी दिनों बाद हंटरगंज बाजार में वाहनों का आवागमन सुचारू ढंग से होते देखा गया। थाना प्रभारी के द्वारा अभियान के दौरान जिन दुकानदारों को सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की हिदायत दी गई थी। उसका पालन दुकानदारों के द्वारा किया गया। इसके बाद बाजार में मुख्य सड़क अतिक्रमण मुक्त रहा। इस दौरान जाम की स्थिति से लोगों को निजात मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों को हिदायत दिया गया है कि किसी भी हाल में सड़क का अतिक्रमण नहीं करेंगे। साथ में दुकानदारों को भी अपने दुकान के सामने बेवजह मोटरसाइकिल नहीं खड़ा करने देने की बात कहा गया है। बाजार में सड़क पर मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहन लगाकर छोड़ने और आवागमन प्रभावित होने पर वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बात भी कहा गया है। थाना प्रभारी के सख्ती के बाद हंटरगंज बाजार अतिक्रमण मुक्त होते नजर आ रहा है। वहीं लोगों का मानना है कि बीच बाजार में होने वाले यात्री बस के पड़ाव की वैकल्पिक व्यवस्था अगर कर दिया जाएगा तो जाम की स्थिति से पूरी तरह से लोगों को निजात मिल जाएगा। अभियान के बाद बाजार का नजारा बदला बदला सा दिखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।