सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर
प्रतापपुर में एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। दुर्घटना बराटपुर...

प्रतापपुर, प्रतिनिधि। मोटरसाइकिल दुर्घटना में गुरुवार को तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों युवकों को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। घायल तीनों युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के बभने गांव निवासी गुन भारती के पुत्र छोटू भारती, प्रतापपुर गांव निवासी लखन भारती के पुत्र संदीप भारती एवं मैराग गांव निवासी सत्येंद्र पासवान के पुत्र विकास कुमार के रूप में किया गया है। छोटू भारती ने बताया कि संदीप भारती और हम दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रतापपुर से पाण्डेयपुरा की ओर जा रहे थे इसी बीच विपरीत दिशा से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर विकास कुमार आ रहा था। बराटपुर मोड़ के पास मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो जाने के कारण यह घटना घटित हुई है। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर कुमार संजीव ने बताएं कि इस दुर्घटना में छेटू भारती एक पैर एवं विकास कुमार का एक पैर टूट गया है। एक अन्य को गंभीर चोट लगी है तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। आपको बता दें कि आज से चार पांच वर्ष पहले प्रतापपुर से हंटरगंज मुख्य पथ चौड़ी करण का कार्य किया गया था। परंतु निमांमोड से राजाबांध तक वन विभाग के द्वारा रोड़ की चौड़ी करण के लिए एनओसी नहीं दिया गया जिसके कारण रोड़ सिंगल ही रोड़ का निर्माण कार्य पूरा किया गया जिसके कारण आज आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है एक माह पहले ही ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।