Tragic Accident Worker Dies After Falling from Height During Alabaster Installation पैक्स गोदाम में अल्बेस्टर लगाने का कार्य कर रहे युवक की गिरकर मौत,, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTragic Accident Worker Dies After Falling from Height During Alabaster Installation

पैक्स गोदाम में अल्बेस्टर लगाने का कार्य कर रहे युवक की गिरकर मौत,

पैक्स गोदाम में अल्बेस्टर लगाने का कार्य कर रहे युवक की गिरकर मौत, पैक्स गोदाम में अल्बेस्टर लगाने का कार्य कर रहे युवक की गिरकर मौत, पैक्स गोदाम में

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 28 April 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
पैक्स गोदाम में अल्बेस्टर लगाने का कार्य कर रहे युवक की गिरकर मौत,

इटखोरी निज प्रतिनिधि। परसौनी के केशोटांड में निर्माणाधीन पैक्स गोदाम में बीती रात अल्बेस्टर सीट लगाने का कार्य कर रहे दो युवक तेज आंधी के कारण काफी ऊंचाई से अल्बेस्टर सहित गिर गया, जिसस एक युवक की मौत हो गयी थी, वहीं दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। मृतक की पहचान परसौनी गांव निवासी 45 वर्षीय छोटन विश्वकर्मा पिता दिनेश विश्वकर्मा की रुप में की गयी है, तथा घायल व्यक्ति 37 वर्षीय कालीचरण विश्वकर्मा के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी लाया जहां चिकित्सक संजीव रंजन ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं घायल कालीचरण विश्वकर्मा को प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया है । इस घटना से गुस्साए परिजनों ने मुवावजे की मांग को लेकर सोमवार को शव को पहले निर्माणाधीन पैक्स भवन के पास ले गए बाद में परसौनी चौक को दो घंटे तक जाम कर दिया। इसके बाद बीडीओ सोमनाथ वँकिरा व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह के पहल पर पैक्स गोदाम निर्माण कर रहे संवेदक से व सरकारी मुआवजा की राशि के आश्वासन पर जाम को हटवाया गया। संवेदक ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ साथ घायल कालीचरण को भी इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में कर सोमवार की शुबह चतरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शव को परिजनों के लिए भेज दिया जहां गांव के ही श्मशान घाट पर युवक का अंतिम संस्कार किया गया । इधर इस मामले में यूडी का मामला किया गया दर्ज।

आपदा के तहत मृतक के परिजनों को मिलेगा चार लाख मुआवजे की राशि

बीडीओ सोमनाथ वँकिरा ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के परिजनों को चार लाख का मुआवजा की राशि दिलवाया जाएगा । इसके लिए प्रखण्ड प्रशासन पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद करेगा । मृतक अपने पीछे एक पुत्री व दो पुत्र को छोड़ गया है । पत्नि का रो रो कर बुरा हाल है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।