सात दिनों से दो छात्र लापता, थाने में दिया आवेदन
सात दिनों से दो छात्र लापता, थाने में दिया आवेदन सात दिनों से दो छात्र लापता, थाने में दिया आवेदन सात दिनों से दो छात्र लापता, थाने में दिया आवेदन सात

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के तिलहेत पंचायत के चतरीमौव टोला से दो बच्चे पिछले सात दिनों से लापता है। लापता बच्चे बाबूलाल भुइयां का 16 वर्षीय पुत्र राम बीरबल कुमार और राजेश भुइयां का 14 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार। दोनों 2 अप्रैल को घर से घूमने के लिए निकले थे। जिसके बाद से दोनो बच्चे घर वापस नहीं आए। 2 अप्रैल को दोनों बच्चों के अभिभावक मजदूरी करने घर से बाहर गए हुए थे। जब बच्चों के अभिभावक मजदूरी कर घर वापस लौटे अपने-अपने बच्चों को घर पर नहीं पाया। देर शाम तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन खोजबीन शुरू कर दिए। लेकिन दोनों बच्चों का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। दोनों बच्चे धरहरा उत्क्रमित हाई स्कूल के छात्र हैं। परिजन दोनों बच्चों के खोजबीन में परेशान हाल बने हुए हैं। अपने बच्चों के गुमशुदगी से संबंधित आवेदन परिजनों ने हंटरगंज थाने में दिया है। पुलिस परिजनों को बच्चों को खोजबीन में सहयोग कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।