Annual Meeting of BSSR Union in Deoghar Discusses Labor Code and Protests Against Government Policies 20 मई को फेडरेशन एफएमआरएआई का 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsAnnual Meeting of BSSR Union in Deoghar Discusses Labor Code and Protests Against Government Policies

20 मई को फेडरेशन एफएमआरएआई का 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल

देवघर में बीएसएसआर यूनियन की वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। सभा में श्रम संहिता को वापस लेने और 20 मई के हड़ताल को समर्थन देने का संकल्प लिया गया। अध्यक्ष ने सरकार के जनविरोधी नीतियों की चर्चा की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 28 April 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
20 मई को फेडरेशन एफएमआरएआई का 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल

देवघर,प्रतिनिधि। स्मार्ट बाजार के सभागार में रविवार को बीएसएसआर यूनियन देवघर इकाई का वार्षिक सभा कॉमरेड रंजीत कुमार की अध्यक्षता में की गयी। इस दौरान कॉमरेड पंकज कुमार गुप्ता ने सभा का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर कॉमरेड केडी प्रताप अध्यक्ष बीएसएसआरयू व सचिव एफएमआरएआई ने केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ ही फेडरेशन के 11 सूत्री मांगों को रखा। सभा में श्रम संहिता को केन्द्र सरकार द्वारा वापस लेने के लिए सभी केन्द्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा बुलायी गई 20 मई के हड़ताल को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया गया। मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार श्रम संहिता द्वारा वर्षों से हमारे लिए बने कानून सेल्स प्रमोशन इम्पलाई एक्ट को खत्म करने का प्रावधान रखा है। सेल्स प्रमोशन इम्पलाई इसका पुरजोर विरोध करते हैं। साथ ही सरकार से मांग करते हैं कि हमारे लिए वैधानिक कार्य प्रणाली को सुनिश्चित करें। फेडरेशन एफएमआरएआई 11 सूत्री मांगों को लेकर 20 मई के हड़ताल को सफल बनाने के लिए हर इकाई में प्रचार-प्रसार कर रहा है। उन्होंने कहा कि 11 सूत्री मांगों में गैजेट के साथ ट्रेकिंग और निगरानी के माध्यम से गोपनीयता में कोई दखल नहीं हो। दवा का दाम कम करें और बिक्री से संबंधित उत्पीड़न को रोकें। राज्य द्वारा घोषित आठ घंटे का काम सुनिश्चित करें सहित अन्य मांग शामिल है। मौके पर सचिव कॉमरेड सत्यम कुश और कोषाध्यक्ष भाष्कर घोषाल द्वारा एक साल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसे सुझाव के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से अध्यक्ष रंजीत कुमार, सचिव सत्यम कुश, कोषाध्यक्ष भाष्कर घोषाल, आनंद झा, अंकित किशन, अरुण पंडित, कन्हैया कुमार, नचीकेता बनर्जी, पारसनाथ झा, रुपेश कुमार, संतोष कुमार, सत्यजीत मुखर्जी, सोमनाथ मैती, शान्तनु सिंह, सोनू साह, प्रभाकर कुमार, विवेक तिवार, काजल प्रधान, सुरोजित बनर्जी, अविनाश, सौरभ सुमन, सुभाषिष नंदन, प्रीतम कुमार सिंह, सुभम मिश्रा, अनीष कुमार, राज कुमार राम, मिथिलेष कुमार सिंह, चंचल कुमार, विप्लव दास, राकेश कुमार, सुभाशिष सेन, तुलसी पोद्दार सहित काफी संख्या में फेडरेशन के सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।