नियम का उल्लंघन करने वाले 2 बसों से वसूला गया जुर्माना
देवघर में जिला प्रशासन के निर्देश पर 10 अप्रैल से इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से बसों का संचालन शुरू किया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने नियमों का उल्लंघन करने पर दो बसों पर 21 हजार रुपए का...

देवघर,प्रतिनिधि। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बाघमारा अवस्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से बसों का संचालन पूर्ण रूप से 10 अप्रैल से किया जा रहा है। ऐसे में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए यत्र-तत्र, चौक-चौराहे से बसों का संचालन करने को लेकर जांच अभियान चला कर कार्रवाई की गई। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी देवघर द्वारा जानकारी दी गई कि जानकारी मिल रही थी कि इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों के संचालन के नाम पर चौक-चौराहों से गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। ऐसे में जांच अभियान चलाया गया जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले दो बसों (जेएच04एडी2741/जेएच04एल9049) से कुल 21 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।