सारठ पुलिस ने तीन साइबर आरोपियों को हिरासत में लिया
सारठ थाने की पुलिस ने रविवार को साइबर क्राइम के आरोप में तीन युवकों को हिरासत में लिया। पथरडा ओपी क्षेत्र के दुधवाजोरी गांव से गिरफ्तार किए गए युवकों में शक्ति दास, बीट्टू दास और मुकेश दास शामिल हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 21 April 2025 04:45 AM

सारठ,प्रतिनिधि। सारठ थाने की पुलिस ने रविवार को साइबर क्राइम के आरोप में तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया है। इस बाबत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सारठ थाने की पुलिस ने साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर पथरडा ओपी क्षेत्र के दुधवाजोरी गांव से तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों में ओपी क्षेत्र के दुधवाजोरी गांव निवासी शक्ति दास , बीट्टू दास , मुकेश दास बताया जा रहा है। पुलिस सभी को थाना लाकर जांच पड़ताल व पूछताछ कर रही है। इस बाबत पुलिस द्वारा कुछ भी बताने से इनकार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।