Cyber Crime Crackdown Multiple Arrests in Sarath and Pathrol Areas साइबर क्राइम : छापेमारी में कई आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCyber Crime Crackdown Multiple Arrests in Sarath and Pathrol Areas

साइबर क्राइम : छापेमारी में कई आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सारठ पुलिस ने साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पितंगिया गांव में छापेमारी की। पुलिस ने छह अपराधियों को हिरासत में लिया और चार से पूछताछ की। साथ ही, पिंडारी गांव में पुलिस पर हमले के तीसरे आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 23 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
साइबर क्राइम : छापेमारी में कई आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सारठ प्रतिनिधि सारठ पुलिस ने साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सारठ व पथरोल थाना क्षेत्र के पितंगिया गांव में मंगलवार को छापमेरी की। जानकारी के अनुसार सारठ पुलिस ने साइबर थाना देवघर पुलिा के साथ पथरोल थाना क्षेत्र के पितंगिया व पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बभनकुंड गांव में छापमेरी कर कई साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में छह को लिए जाने की जानकारी मिल रही है, जिसे साइबर थाना देवघर भेज दिया गया है। वहीं चार आरोपियों से सारठ थाने में पूछताछ करने के साथ मोबाइल आदि की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने साइबर आरोपियों के नाम बताने से इंकार किया है।

पुलिस पर हमले का आरोपी धराया : सारठ थाना के पिंडारी गांव में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ मारपीट मामले के तीसरे आरोपी पिंडारी गांव निवासी मिताउल शेख नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने पिंडारी गांव गई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर साइबर अपराधियों को पुलिस को पकड़ने से रोक लिया था जिसके बाद पुलिस ने 32 नामजद समेत 25 अज्ञात लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। दो नामजद आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि तीसरे आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। बांकी अन्य आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।