District Meeting Addresses Aadhar Card Issues in Deoghar आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने में हो परेशानी, तो दें जानकारी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDistrict Meeting Addresses Aadhar Card Issues in Deoghar

आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने में हो परेशानी, तो दें जानकारी

देवघर में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आधार कार्ड अपडेट और नया आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं पर बैठक आयोजित की गई। जिले में 142 केंद्रों पर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। आम जनता से अपील की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 28 March 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने में हो परेशानी, तो दें जानकारी

देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जिला अंतर्गत आधार कार्ड अपडेट कराने व नया आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए उसके समाधान को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर डीसी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के लिए कुल 142 जगहों पर केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में वैसे आमजन जिन्होंने अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है या उनके बने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, पता, उम्र इत्यादि में किसी प्रकार की त्रुटि है तो वे अपना सुधार करा सकते हैं। डीसी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपना आधार कार्ड बनवाने या फिर अपडेट कराने के लिए अपने नजदीकी केंद्र पर जाएं। जहां बिना किसी असुविधा का आधार कार्ड बनाया जा रहा है। आधार कार्ड बनवाने या फिर अपडेट कराने में किसी भी प्रकार का समस्या हो तो जिला द्वारा उपलब्ध कराए गए कॉल सेंटर के नबर- 06432-235719 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं। जिला स्तर से उसका उचित समाधान कराया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि देवघर जिला अंतर्गत कुछ केंद्र है, जहां पर नया आधार कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड में अपडेट से संबंधित कार्य भी कराए जाते है। साथ ही कुछ ऐसे भी केंद्र है जहां सिर्फ आधार कार्ड में अपडेट से संबंधित कार्य होता है।

कहां बनता है नया आधार कार्ड व कहां होता है अपडेट : डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कई केन्द्र ऐसे हैं जहां नया आधार कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड में अपडेट का भी कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि देवघर प्रखंड अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा (वीआईपी चौक देवघर), बैंक ऑफ इंडिया (आसाम एक्सेस रोड), कैनरा बैंक टावर चौक, रेखा भवन केजी रोड बरमसिया, पंजाब नेशनल बैंक मंदिर मोड़ (आसाम एक्सेस रोड), प्रखंड कार्यालय देवघर, हेड पोस्ट ऑफिस देवघर एवं सत्संग नगर पोस्ट ओफिस में आधार केन्द्र बनाए गए हैं। मधुपुर प्रखंड में बैंक ऑफ इंडिया गांधी चौक, प्रखंड कार्यालय मधुपुर एवं बीआरसी कार्यालय मधुपुर, एसबीआई मधुपुर में आधार केन्द्र बनाए गए हैं। मोहनपुर प्रखंड में प्रखंड कार्यालय मोहनपुर, सारठ प्रखंड में बीआरसी सारठ (प्रखंड कार्यालय), करौं प्रखंड में उप डाकघर, प्रखंड कार्यालय एवं बीआरसी कार्यालय, पालोजोरी प्रखंड में पीईसी पालोजोरी एवं बीआरसी कार्यालय (प्रखंड कार्यालय), सोनरायठाढ़ी प्रखंड में प्रखंड कार्यालय एवं बीआरसी कार्यालय, देवीपुर प्रखंड में पंचायत भवन रामूडीह एवं बीआरसी कार्यालय एवं मारगोमुंडा प्रखंड में प्रखंड कार्यालय एवं बीआरसी कार्यालय फागो (यूएचएस पंदनियां) में केन्द्र बनाए गए हैं।

सुधार के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागार द्वारा जानकारी दी गयी कि वैसे व्यक्ति जिन्हें अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि, मोबाईल नंबर, पता आदि में सुधार करवाना हो तो आवश्यक दस्तावेजों के साथ केन्द्र पर साथ लेकर आएं। उन्होंने कहा कि आवेदक का जन्मतिथि सुधार के लिए जिला या प्रखंड स्तर से जारी किया गया जन्म प्रमाण, मैट्रिक प्रमाण पत्र, मार्कशीट, पासपोर्ट आदि अनिवार्य है। आवेदक के पते में सुधार के लिए वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के अलावे मुखिया स्तर से जारी प्रमाण पत्र आवश्यक है। यह भी जानकारी दी गयी कि नया आधार कार्ड बनाने के लिए निःशुल्क है। बायोमैट्रिक अपडेट के लिए (फिंगर प्रिंट आईरिस, फोटो) के लिए 100 शुल्क लगेगा परंतु 05 से 07 वर्ष, 15 से 17 वर्ष के बीच अगर बायोमैट्रिक अपडेट कराना है तो कोई शुल्क की आवश्यकता नहीं है। साथ ही डेमोग्राफिक अपडेट (लिंग, जन्मतिथि, पता, मोबाईल नंबर एवं ई-मेल) एवं दस्तावेज अपडेट के लिए 50 रूपए का शुल्क लिया जाता है। इसके अलावे आधार केन्द्र ढुंढने से जुड़ी समस्या के निदान के लिए भुवन का उपयोग कर सकते हैं। अपने क्षेत्र के नजदीकी आधार केन्द्र की सही जानकारी व सही स्थान के लिए दिए गए लिंक का उपयोग कर एचटीटीपीएस://भुवन-एप3डॉटएनआरएससीडॉटजीओवीडॉटइनआधार देख सकते हैं। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, डीपीओ यूआईडी, सीएससी मैनेजर व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।