Farmer Injured in Thresher Accident in Bihar थ्रेसर की चपेट में आने से किसान का कटा पंजा, गंभीर, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFarmer Injured in Thresher Accident in Bihar

थ्रेसर की चपेट में आने से किसान का कटा पंजा, गंभीर

बिहार के बांका जिले के नौकाडीह गांव में 35 वर्षीय किसान राजू पूजहर थ्रेसर मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब राजू गेहूं का बीड़ा थ्रेसर में डाल रहा था। उनके दाहिने पंजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 22 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
थ्रेसर की चपेट में आने से किसान का कटा पंजा, गंभीर

देवघर, प्रतिनिधि बिहार के बांका जिले के चांदन थाना अंतर्गत नौकाडीह गांव में सोमवार को 35 वर्षीय किसान राजू पूजहर थ्रेसर मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना दोपहर करीब एक बजे उस समय घटी जब राजू खेत में गेहूं का बीड़ा थ्रेसर में डाल रहा था। घटना को लेकर घायल के पिता गेंधारी पूजहर ने बताया कि वह खेत में बेटे के साथ मौजूद थे और घटना के समय वहां काम कर रहे थे। बताया कि राजू थ्रेसर में गेहूं का बीड़ा डाल रहा था, उसी क्रम में उसका हाथ मशीन में चला गया। मशीन में उसका पूरा दाहिना पंजा चला गया। हादसे के बाद थ्रेसर संचालक ने मशीन बंद कर दी। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायल किसान को गंभीर हालत में देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि दाहिने हाथ का पंजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिसे काटना अनिवार्य था। डॉक्टर ने ऑपरेशन कर पंजा काट दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।