Jharkhand Board Announces Rescheduled Exams for Class 8 and 9 in 2025 जैक ने जारी किया कक्षा 8 व 9 की परीक्षा का पुनर्निधारित कार्यक्रम, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJharkhand Board Announces Rescheduled Exams for Class 8 and 9 in 2025

जैक ने जारी किया कक्षा 8 व 9 की परीक्षा का पुनर्निधारित कार्यक्रम

झारखंड अधिव्यवस्था परिषद के अध्यक्ष के आदेश पर, कक्षा 8 और 9 की परीक्षा की नई तिथियाँ निर्धारित की गई हैं। कक्षा 8 की परीक्षा 10 मार्च 2025 को और कक्षा 9 की परीक्षा 11 मार्च 2025 को होगी। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 3 March 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
जैक ने जारी किया कक्षा 8 व 9 की परीक्षा का पुनर्निधारित कार्यक्रम

देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड अधिवद्य परिषद रांची के अध्यक्ष के आदेशानुसार जैक के सचिव द्वारा राज्य के सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, छात्रों एवं संबंधित पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा गया है कि कक्षा आठ एवं कक्षा नवम वर्ग की परीक्षा पुनर्निधारित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। कक्षा 8 की परीक्षा 2025 का पुनर्निधारित कार्यक्रम के तहत 10 मार्च 2025 सोमवार को प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:45 बजे से अपराह्न 1 बजे तक हिन्दी, अंग्रेजी तथा अतिरिक्त भाषा विषय में से कोई एक की परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली में अपराह्न 2 बजे से अपराह्न 5:15 बजे तक गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। वर्ष 2025 वर्ग नवम परीक्षा का पुनर्निधारित कार्यक्रम के तहत 11 मार्च मंगलवार को प्रथम पाली में हिन्दी ए, हिन्दी बी एवं इंगलिश एवं द्वितीय पाली में मैथमेटिक्स व साईंस की परीक्षा होगी। जबकि 12 मार्च बुधवार को प्रथम पाली में सोशल साईंस एवं अदर लैंग्वेज सबजेक्ट (इफ ऐनी) की परीक्षा होगी। कक्षा आठ की परीक्षा 2025 के आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि परिषद के वेबसाइट के एक्जाम फ्रॉम सेक्शन के माध्यम से 18 मार्च से 30 मार्च 2025 तक की जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पूर्व में उपलब्ध कराए गए प्रवेश पत्र का ही उपयोग किया जा सकेगा। सभी विद्यालय प्रधानों से अनुरोध किया गया है कि पूर्व में परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रवेश पत्र के साथ सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा की नई तिथि में शामिल कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पुनर्निधारित कार्यक्रम से संबंधित जानकारी सभी परीक्षार्थियों को देना विद्यालय प्रधान का दायित्व होगा एवं विद्यालय प्रधान इस कार्य को पूर्ण जिम्मेवारी से करेंगे। नवम वर्ग की परीक्षा 2025 का प्रवेश पत्र 5 मार्च से परिषद के वेबसाइट से डाउनलोड कर संबंधित छात्र-छात्राओं को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। आंतरिक मूल्यों की प्रविष्टि 18 मार्च से 30 मार्च तक परिषद के वेबसाइट के एक्जाम फ्रॉम पोर्टल सेक्शन से ऑनलाइन की जाएगी। उक्त दोनों परीक्षाओं के लिए पूर्व में उपलब्ध कराए गए परीक्षा सामग्रियों का ही उपयोग इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए किया जाएगा। शेष शर्तें यथावत रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।