KBC Style Quiz Competition Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary at Deoghar क्विज प्रतियोगिता में आदित्य, सौम्या व हर्षित ने मारी बाजी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsKBC Style Quiz Competition Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary at Deoghar

क्विज प्रतियोगिता में आदित्य, सौम्या व हर्षित ने मारी बाजी

- आर मित्रा विद्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर केबीसी स्टाइल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आरमित्रा डीसीएम एसओई देवघर के लैंग्वेज लैब मे

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 12 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
क्विज प्रतियोगिता में आदित्य, सौम्या व हर्षित ने मारी बाजी

देवघर,प्रतिनिधि। आरमित्रा डीसीएम एसओई देवघर के लैंग्वेज लैब में शनिवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में केबीसी स्टाइल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों को डॉ.अंबेडकर के महान व्यक्तित्व, उनके विचारों, संघर्षों और भारत निर्माण में दिए गए योगदान से परिचित कराना एवं उनमें तार्किक, विश्लेषणात्मक और अवधारणात्मक सोच विकसित करना था। प्रतियोगिता दो चरणों हुई। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा हुई। जिसमें विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं से लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग किया। लिखित परीक्षा में डॉ.अंबेडकर के जीवन, शिक्षा, सामाजिक सुधारों, संविधान निर्माण में योगदान एवं उनके प्रेरणादायी विचारों से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे। इस परीक्षा के आधार पर 24 छात्रों का चयन द्वितीय चरण के लिए किया गया। द्वितीय चरण में केबीसी स्टाइल क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें चयनित 24 छात्रों को आठ टीमों में विभाजित कर केबीसी प्रारूप में पांच चरणों में क्विज कराया गया। क्विज में रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में आदित्य कुमार (कक्षा 9बी), सौम्या कुमार (कक्षा 10सी), हर्षित कश्यप (कक्षा 7ए)ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रियांशु कुमार (कक्षा 10बी), हर्ष कुमार (कक्षा 7ए), हर्ष राज (कक्षा 9ए) ने द्वितीय स्थान और प्रवीण कुमार (कक्षा 9बी), पीतांबर कुमार यादव (कक्षा 9ए), आर्यन पोद्दार (कक्षा 9सी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान बौद्धिक आयोजन का सफल संचालन श्रीकांत जयसवाल ने क्विज मास्टर की भूमिका के साथ किया। उनके नेतृत्व में यह प्रतियोगिता न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि छात्रों के लिए प्रेरणास्पद भी सिद्ध हुई। कार्यक्रम को सफलता बनाने में शिक्षक मनोज शाह, श्यामा त्रिवेदी, आनंद तिवारी एवं धीरज कुमार ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। मौके पर क्विज मास्टर ने कहा कि यह आयोजन न केवल बाबा साहेब की स्मृति को समर्पित एक श्रद्धांजलि था, बल्कि यह छात्रों को उनके विचारों से जोड़ने और सामाजिक न्याय, समानता एवं शिक्षा के महत्व को समझाने का एक प्रभावी माध्यम भी रहा। विद्यालय परिवार इस प्रकार के नवाचारी और शिक्षणात्मक आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।