भू-विवाद में मारपीट, महिला समेत 7 लोग घायल
मधुपुर के केसरगढ़ा गांव में भू-विवाद के चलते दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक महिला समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों में निजाम मियां, मरियम बीवी, गुलाम रसूल, मो. सालम और अबुल अंसारी शामिल हैं।...

मधुपुर प्रतिनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत केसरगढ़ा गांव में भू-विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट में एक महिला समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों में निजाम मियां, मरियम बीवी, गुलाम रसूल, मो. सालम, अबुल अंसारी सहित उनके परिवार के पांच लोग शामिल हैं। इसके अलावा दूसरे पक्ष से दो के घायल होने की सूचना है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पुराना रंजिश महीनों से चली आ रही है। गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच अचानक कहा-सुनी हुई और गुस्सा फूट गया। लाठी, रॉड लेकर सड़क पर दोनों पक्ष के लोग उतर गए। घर के सामने आकर जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पुलिस गई दोनों पक्षों को समझा दिया। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए घायलों को देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।