School Bag Distribution to Students under Comprehensive Education Campaign करौं : स्कूली बच्चों के बीच बैग का वितरण, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSchool Bag Distribution to Students under Comprehensive Education Campaign

करौं : स्कूली बच्चों के बीच बैग का वितरण

गोंदलीटील्हा और जर्लाही मुस्लिम टोला के प्राथमिक विद्यालयों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत बैग का वितरण किया गया। बच्चों को बैग मिलते ही खुशी का अनुभव हुआ। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 6 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
करौं : स्कूली बच्चों के बीच बैग का वितरण

करौं। प्रखंड क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय गोंदलीटील्हा व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जर्लाही मुस्लिम टोला में समग्र शिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध कराए गए बैग का वितरण दीपू रवानी एवं आरिफ हुसैन द्वारा स्कूली बच्चों के बीच किया गया l बैग मिलने से छात्र-छात्राएं खुश नजर आए। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को विभन्न प्रकार की सुविधा दी जा रही है l छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा मध्यान भोजन, जूता-मौजा, छात्रवृत्ति, किताब, कॉपी, कलम, पोशाक, स्वेटर आदि नि:शुल्क दिया जा रहा है l कहा कि सभी अभिभावक अपने-अपने छात्र-छात्राओं को रोजाना विद्यालय भेजने का काम करें।

ताकि बच्चों को विद्यालय में सही ढंग से पठन-पाठन करवाया जा सके l कहा कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले सुविधा का लाभ अवश्य उठाने का कार्य करें और रोजाना बच्चों को विद्यालय भेजने में कोताही नहीं बरते हैं l मौके पर सद्दाम हुसैन, सचिन, साजिद अंसारी,राजेंद्र रवानी,रूपन हांसदा,ननकी देवी, समीना खातून सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद थे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।