Special Revenue Camp Organized in Sarath to Address Land Issues लगान, रसीद, म्यूटेशन, पंजी टू व भूमि संबंधी समस्याओं की सुनवाई, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSpecial Revenue Camp Organized in Sarath to Address Land Issues

लगान, रसीद, म्यूटेशन, पंजी टू व भूमि संबंधी समस्याओं की सुनवाई

सारठ प्रखंड सभागार में बुधवार को उपायुक्त विशाल सागर के निर्देश पर बीडीओ चंदन कुमार सिंह की अगुवाई में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भूमि संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 17 April 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
लगान, रसीद, म्यूटेशन, पंजी टू व भूमि संबंधी समस्याओं की सुनवाई

सारठ प्रतिनिधि उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार बुधवार को सारठ प्रखंड सभागार में बीडीओ चंदन कुमार सिंह की अगुवाई में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान राजस्व व भूमि संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर त्वरित सुनवाई की गई। शिविर के दौरान बकाया भूमि के लगान की वसूली करते हुए ऑन द स्पॉट ऑनलाइन रसीद भू धारकों को उपलब्ध कराया गया। शिविर में लगान के अलावे म्यूटेशन, रेंट रसीद समेत भूमि संबंधित अन्य मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भूमि का बकाए राजस्व वसूली यथाशीघ्र करें। इसको लेकर राजस्व कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही वर्षों से लंबित भूमि संबंधित अन्य मामलों को यथासंभव निबटारा करें, ताकि रैयतों को किसी प्रकार की समस्या न हो। मौके पर अंचल निरीक्षक अक्षय सिन्हा, राजस्व कर्मचारी रंजीत झा, अमीन सुरेंद्र वर्मा समेत अन्य कई राजस्व कर्मचारी व ग्राम प्रधान समेत मूल रैयत मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।