जसीडीह : संदिग्ध परिस्थिति में ट्रक में आग, चालक फरार
जसीडीह थाना क्षेत्र के लीलूडीह गांव में एक ट्रक में देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसे संदिग्ध माना जा रहा है। चालक और उपचालक मौके से फरार हो गए। दमकल ने आग पर काबू पाया,...

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के लीलूडीह गांव में बुधवार देर रात एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग कैसे लगी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन घटना को संदिग्ध माना जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्रामीण आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई देने पर घटना की जानकारी जसीडीह थाना को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसपर काबू पाना मुश्किल हो गया। उसी बीच ट्रक चालक और उपचालक मौके से फरार हो गया, जिससे घटना को लेकर और भी संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर एएसआई महेंद्र बैठा, चंदन कुमार साहू, अनीश कुमार सदलबल मौके पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक बुरी तरह जल चुका था। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने आशंका लगाते हुए कहा कि ट्रक में लोड सामान कहीं दूसरे स्थान पर उतारकर साक्ष्य छुपाने के आग लगा दी गई होगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। घटना की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक में आग लगना सामान्य घटना नहीं है। इसमें कोई साजिश हो सकती है। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। पुलिस संबंधित मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।