नौवें से ज्यादा मिला कोयला वेतन समझौता दस में: बीएमएस
कोयला वेतन समझौता दस को लेकर इंटक के आरोपों का बीएमएस ने जवाब दिया है। बीएमएस से संबद्ध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के नेताओं ने कहा कि दसवें वेतन समझौता में न्यूनतम गारंटी बेनिफिट 20+4% के अलावा...
कोयला वेतन समझौता दस को लेकर इंटक के आरोपों का बीएमएस ने जवाब दिया है। बीएमएस से संबद्ध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के नेताओं ने कहा कि दसवें वेतन समझौता में न्यूनतम गारंटी बेनिफिट 20+4% के अलावा 7%पेंशन और एक प्रतिशत मेडिकेयर स्कीम यानी कुल 32 प्रतिशत का लाभ कोयला कर्मियों को हुआ है। जबकि नौंवें वेतन समझौता में सिर्फ 25+4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। तब मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा पर कोई फैसला नही लिया गया था। उक्त बातें बीएमएस नेताओं ओम कुमार सिहं, के़पी ग़ुप्ता, पी़एऩ दुबे ,माधव सिंह, इन्द्रकुमार कश्यप, मोहन महतो, योगेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर राय,मनोज कुमार मोदी आदि ने कही।
इस समझौता में वासिंग भत्ता 150 से बढ़ाकर 175 रूपए। मोटरसाइकिल भत्ता 42 से बढ़ाकर 50 रूपए किया गया। वहीं नर्सिंग भत्ता 4 सौ रूपए प्रतिमाह की दर से भुगतान होगा। एलटीसी-एलएलटीसी में पहली बार अवकाश की बाध्यता खत्म की गई है। इससे 13 दिन का अर्जित अवकाश बचा जो रिटायरमेंट के समय फायदा देगा। यूनियन नेताओं ने कहा कि अर्जित अवकास को बढ़ाकर 140 से 150 किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।