सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए चलाया अभियान
चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की हिदायत दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी जाएगी।...

चिरकुंडा, प्रतिनिधि। सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। दुकानदारों को हिदायत दी जाएगी कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें अन्यथा उनपर विभागीय कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जांच टीम बनाई गई है। दुकानदारों को हिदायत देंगे कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें। दुकानदारों से अपील किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह दुकानदार वैकल्पिक व्यवस्था करें। टीम में सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, नजरूल इस्लाम, सुपरवाइजर अनिल साव, चिनमय बनर्जी, बैजू साव, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, रवि कुमार प्रजापति, अनुप कुमार आदि हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।