कॉलेज प्राचार्यों के ड्राइवर भत्ता पर विवि मांगेगा मार्गदर्शन
धनबाद के बीबीएमकेयू के अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक में ड्राइवर भत्ते और कंटीजेंसी फंड पर चर्चा हुई। प्राचार्यों ने कहा कि अगर भत्ता नहीं मिला तो ड्राइवर को हटाएंगे। राज्य मुख्यालय से...

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों को मिलने वाला ड्राइवर भत्ते के मामले में राज्य मुख्यालय से मार्गदर्शन लिया जाएगा। मार्गदर्शन मिलने के बाद ही अब प्राचार्यों को ड्राइवर भत्ता मिलेगा। विश्वविद्यालय की ओर से अब तक अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों को 15 हजार रुपए मासिक ड्राइवर भत्ता दिया जा रहा था।
शनिवार को बीबीएमकेयू धनबाद मुख्यालय में धनबाद व बोकारो के प्राचार्यों की बैठक हुई। बैठक में यह मुद्दा छाया रहा। कई प्राचार्यों ने कहा कि अगर ड्राइवर भत्ता नहीं मिलेगा तो अपने ड्राइवर को हटा देंगे। दूसरे विवि में मिल रहा है। मामले में यह सहमति बनी कि राज्य मुख्यालय से मंतव्य मांगा जाएगा।
वहीं कॉलेजों को पिछले तीन महीना से कंटीजेंसी फंड भी नहीं मिल रहा है। विश्वविद्यालय व कॉलेजों में सुधार पर भी चर्चा हुई। कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह ने विभिन्न बिंदुओं को रखा। अधिकारियों ने शनिवार को नए कैंपस के लिए फर्नीचर मामले पर भी मंथन किया। संभावना है कि मई के पहले कैंपस में फर्नीचर की आपूर्ति हो जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।