BCCL Misses Coal Production Target for 2024-25 Sets Ambitious Goal for 2025-26 बीसीसीएल ने तैयार किया 46 मिलियन टन के लिए रोडमैप, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBCCL Misses Coal Production Target for 2024-25 Sets Ambitious Goal for 2025-26

बीसीसीएल ने तैयार किया 46 मिलियन टन के लिए रोडमैप

बीसीसीएल ने 2024-25 में 42 मिलियन टन के लक्ष्य के मुकाबले 40 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया। अगले वित्तीय वर्ष में 46 मिलियन टन का नया लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कंपनी के निदेशक ने कहा कि रोडमैप...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 5 April 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
बीसीसीएल ने तैयार किया 46 मिलियन टन के लिए रोडमैप

धनबाद, विशेष संवाददाता 2024-25 में बीसीसीएल दो मिलियन टन से कोयला उत्पादन का लक्ष्य चूक गई। 42 मिलियन टन का लक्ष्य था। कंपनी की ओर से 40 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया गया। वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही बीसीसीएल को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 46 मिलियन टन का लक्ष्य दिया गया है। यानी 60 लाख टन (छह मिलियन टन) ज्यादा उत्पादन करना है।

मामले पर कंपनी के निदेशक तकनीक (ऑपरेशन) संजय कुमार सिंह ने कहा कि रोडमैप तैयार है और 2025-26 में 46 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने में बीसीसीएल सफल होगी। निदेशक तकनीक ने कहा कि ब्लॉक ई को लेकर तैयारी तेज है। इससे 15 मिलियन टन सालाना कोयला उत्पादन संभव है। इस वित्तीय वर्ष में शुरू करने की योजना है। बेनीडीह भूमिगत खदान जल्द शुरू होगी। वहीं सिजुआ और कुसुंडा में एक-एक पैच अवार्ड किया गया है, जिसमें काम शुरू होना है।

मालूम हो कि बंद खदानों के लिए बीसीसीएल ने अमलाबाद कोलियरी को 25 वर्षों में 6.2 मीट्रिक टन उत्पादन लक्ष्य के साथ 4.1% राजस्व साझाकरण के आधार पर पुनः चालू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। तीन बंद खदानों (एएसजीकेसीसी, मधुबन और पीबी परियोजना) के लिए खनन योजनाओं को भी मंजूरी दी गई, जिससे विकास और वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

13.30 मिलियन टन अनुमानित वार्षिक क्षमता की 16 नई खदानें चिह्नित की गई हैं, जिनमें 7.0 मिलियन टन क्षमता की खदानों को आवंटित (अवार्ड) कर दिया गया है। पहली बार, माइन डेवलपर एंड ऑपरेटर मोड के तहत एनटीएसटी-कुजामा, लोदना क्षेत्र में अप्रैल 2024 में कोयला उत्पादन प्रारंभ हो गया है।

रिकॉर्ड बारिश के कारण लक्ष्य से पिछड़ी कंपनी

लक्ष्य से थोड़ा पीछे रहने के बावजूद बीसीसीएल की ओर से 40 मिलियन टन कोयला उत्पादन को संतोषजनक माना जा रहा है। लक्ष्य से पिछड़ने पर आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि धनबाद में पिछले 50 वर्षों में सर्वाधिक वर्षा (1747 मिमी) 2024 में हुई। इसके बावजूद 40 मिलियन टन के आंकड़े को पार करने में कंपनी सफल रही। बीसीसीएल के खनन क्षेत्रों में पिछले साल बारिश के आंकड़े चौंकाने वाले रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।