Bridge Construction Halted Due to Land Dispute in Sindri गौशाला बालू बंकर के समीप हो रहा पुल निर्माण का कार्य जमीन विवाद के कारण हुआ बंद, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBridge Construction Halted Due to Land Dispute in Sindri

गौशाला बालू बंकर के समीप हो रहा पुल निर्माण का कार्य जमीन विवाद के कारण हुआ बंद

सिन्दरी विधायक के अनुशंसा पर 2 करोड़ 10 लाख की लागत से हो रहा था निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 28 March 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
गौशाला बालू बंकर के समीप हो रहा पुल निर्माण का कार्य जमीन विवाद के कारण हुआ बंद

सिंदरी, प्रतिनिधि। गोशाला बालू बंकर के समीप पुल निर्माण का काम गुरुवार को स्थानीय रैयतों की जमीन विवाद के कारण बंद हो गया। उक्त पुल का निर्माण झारखंड ग्रामीण विकास विभाग की ओर से दो करोड़ दस लाख की लागत से होनी है। उक्त पुल को लेकर सिंदरी के माले विधायक चन्द्रदेव महतो ने अनुसंशा की थी। पुल निर्माण को लेकर जेएलकेएम सिंदरी विधानसभा प्रत्याशी उषा महतो के पति आशीष महतो ने कहा कि स्थानीय रैयत ओम प्रकाश महतो की जमीन पर विभाग पुल निर्माण करा रहा है। पुल निर्माण के पूर्व जमीन का मुआवजा रैयत को नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक जमीन की जांच अंचल कार्यालय से पूरी नहीं होती तब तक निर्माण बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 तक रैयत ओम प्रकाश महतो का उक्त जमीन पर रसीद कटा हुआ है। परंतु वर्ष 2018 से रैयत जमीन की रसीद कटवाने को लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। जमीन विवाद खत्म होने पर ही पुल का काम शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।