BSP and BAMCEF Hold Seminar Against Home Minister s Remarks on Ambedkar बसपा की विचार गोष्ठी में गृह मंत्री के विरोध का फैसला, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBSP and BAMCEF Hold Seminar Against Home Minister s Remarks on Ambedkar

बसपा की विचार गोष्ठी में गृह मंत्री के विरोध का फैसला

धनबाद में बसपा और बामसेफ ने एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें गृह मंत्री की बाबा साहेब आंबेडकर पर की गई टिप्पणी का विरोध किया गया। बसपा के डॉ. लालजी मेधांकर ने भाजपा को अलोकतांत्रिक बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 30 Dec 2024 01:58 AM
share Share
Follow Us on
बसपा की विचार गोष्ठी में गृह मंत्री के विरोध का फैसला

धनबाद, वरीय संवाददाता। सर्किट हाउस सभागार में रविवार को बहुजन समाज पार्टी एवं बामसेफ की संयुक्त रूप से एक दिवसीय विचार गोष्ठी हुई। पिछले दिनों बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री की टिप्पणी के खिलाफ विचार गोष्ठी हुई। बसपा के केंद्रीय राज्य प्रभारी डॉ लालजी मेधांकर ने कहा कि भाजपा शुरू से अलोकतांत्रिक व तानाशाह रही है। यह कभी भी बाबा साहेब आंबेडकर व संविधान पर आस्था नहीं रखती है और यही कारण है कि इस मामले में अमित शाह ने अबतक माफी नहीं मांगी है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह जोन प्रभारी सुबल दास ने कहा कि बसपा सदैव ही बाबा साहेब के सम्मान में आंदोलनरत रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभय कुमार ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष गणेश भारती ने किया। कार्यक्रम में जिला महासचिव मनोज दास, पूर्व प्रदेश सचिव गौतम कुमार, बाबूराम मांझी, बाबूलाल दास, अनवरी खातून, मोहन सिंह यादव, पुनीत आंबेडकर, अशोक रजक, अजीत दास, राजीव कुमार, अशोक कनौजिया, सुभाष, राजकुमार, भोला प्रसाद, नंदलाल राम, सुदेश रविदास, संजय दास, लालमोहन राम, नसरीन परवीन, शबनम परवीन, नसीमा खातून, रामेश्वर राम, हीरालाल राम, कमलेश प्रसाद, अखिलेश कुमार, शंकर यादव, कैलाश दास, मोहित राम, मनोज कुमार, अजय रजवार, मोहित कुमार, सकीना खातून, परमेश्वर रविदास व अनिल दास सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।