जोड़ापोखर में दुकान से 40 हजार की चोरी
जोरापोखर थाना क्षेत्र के डुमरी तीन नंबर में जितेंद्र के जनरल स्टोर में रात के समय चोरों ने सेंधमारी की। चोरों ने गले में रखा 25 हजार रुपए नकद और अन्य सामान चुरा लिया। जितेंद्र ने सुबह दुकान खोलने पर...

जोड़ापोखर। जोरापोखर थाना क्षेत्र डुमरी तीन नंबर में जितेंद्र जर्नल स्टोर में सोमवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर गले में रखा नगद पच्चीस हजार रुपए सहित अन्य समान लेकर चलते बने। लगभग चालीस हजार की चोरी की गई। जितेंद्र ने बताया कि मंगलवार को सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि अस्बेस्टस टूटा है। वह काफी परेशान होकर रोने लगा। जितेंद्र ने जोडापोखर पुलिस को मौखिक रूप से सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची। लोगो का कहना है कि डुमरी तीन नंबर चोरों अड्डा बन गया है। जोडापोखर पुलिस डुमरी तीन नंबर में पेट्रोलिंग नहीं करती है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और चोरों की जांच पड़ताल कर रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।