Chaiti Durga Puja Festival Celebrated with Devotion in Sijua टाटा भेलाटांड व श्यामबाजार में महाष्टमी की पूजा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsChaiti Durga Puja Festival Celebrated with Devotion in Sijua

टाटा भेलाटांड व श्यामबाजार में महाष्टमी की पूजा

सिजुआ में नया श्यामबाजार और टाटा भेलाटांड दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गापूजा महोत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने महाष्टमी पूजा पूरे श्रद्धा के साथ की और माता दुर्गा की आराधना की। पूजा के बाद पुष्पांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 5 April 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
टाटा भेलाटांड व श्यामबाजार में महाष्टमी की पूजा

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ स्थित नया श्यामबाजार व टाटा भेलाटांड दुर्गा मंदिर में आयोजित चैती दुर्गापूजा महोत्सव में शनिवार को महाष्टमी पूजा श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा के साथ‌ किया। सिजुआ सहित आसपास‌ के काफी संख्या में श्रद्धालुओं में महिलाएं व पुरुषों ने निर्जला‌ उपवास रख माता दुर्गा की आराधना‌ की। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने माता दुर्गा को पुष्पांजली अर्पित‌ किया। अंत में माता की भव्य व अलौकिक संध्या आरती की गई। भेलाटांड़‌ में पुजारी सुकुमार बनर्जी ने पूरे विधि विधान के साथ सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। क्षेत्र के सिजुआ, श्यामबाजार, मोदीडीह, जोगता, टाटा सिजुआ, भेलाटांड, निमतल्ला, आदर्शनगरी, रामपुर, कपुरिया, कंचनपुर, तेतुलमारी, अंगारपथरा, गजलीटांड आदि जगहों के श्रद्धालुओं ने इस महोत्सव में शामिल होकर माता दुर्गा की आराधना की। इस दौरान माता‌ के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। श्यामबाजार में बंगाल से पहुंचे ढाकी ने पारंपरिक ध्वनि से लोगो का दिल‌ जित लिया। लोग मेला का भी जमकर लुत्फ उठाया। महोत्सव को सफल बनाने में सरदार सोनू सिंह, मृत्यूंजय सिंह, निशान सिंह, कृष्णा पासवान, सोनु रवानी, अमित रवानी, अभिजीत सिंह, पिंटू रवानी, भोला रवानी, शिव प्रसाद, सोनू कुमार, विष्णु कुमार, गुड्डू कुमार, अभिजीत सिंह, भोला कुमार, दीपू कुमार ओझा, राजू पासवान, बबलु महतो, विस्वजीत सिंह, बॉबी कुमार, पार्थो मोदक, जित मोदक, अभी सिंह, निरंजन कुमार आदि सक्रिय थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।