Chandrashekhar Dubey Advocates for Dependent Employment Over Unfit in Dhanbad Press Conference अनफिट के बदले नियोजन की लड़ाई लड़ें: ददई दुबे, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsChandrashekhar Dubey Advocates for Dependent Employment Over Unfit in Dhanbad Press Conference

अनफिट के बदले नियोजन की लड़ाई लड़ें: ददई दुबे

धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनफिट के बदले आश्रित को नियोजन का मुद्दा उठाया। उन्होंने सभी यूनियनों से एकजुट होकर कोल इंडिया के खिलाफ लड़ाई लड़ने की अपील की। कोयला मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 29 March 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on
अनफिट के बदले नियोजन की लड़ाई लड़ें: ददई दुबे

धनबाद, विशेष संवाददाता। धनबाद के पूर्व सांसद सह इंटक नेता चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनफिट के बदले आश्रित को नियोजन का मुद्दा उठाया। कोयला क्षेत्र में सक्रिय यूनियनों से आह्वान किया कि पूरे मामले में साथ आएं और एक साथ कोल इंडिया से लड़ाई लड़ें। यूनियन नेताओं पर भी सवाल उठाया गया। सभी यूनियनों का दायित्व बनाता है कि मिलकर मामले को उठाएं और शुरू से चले आ रहे प्रावधान को चालू करवाएं। मौके पर पूर्व सांसद ने कोयला मंत्री की ओर से एक राज्यसभा सांसद को लिखे पत्र का भी इशारों में जिक्र किया एवं यूनियनों को एकजुट होने की अपील की। मालूम हो कि कोयला मंत्री की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि सलाहकार समिति में यूनियनों के साथ चर्चा के बाद अनफिट मामले में आश्रितों के नियोजन पर रोक लगायी गई है। मौके पर ललन चौबे ने कहा कि इंटक ददई गुट की ओर से बीसीसीएल को सौंपे गए 25 सूत्री मांग-पत्र पर डिस्पैच बंद करने की चेतावनी दी गई थी। उक्त नोटिस पर 21 अप्रैल को डिप्टी सीएलसी के साथ त्रिपक्षीय बैठक है। इससे पहले सभी ट्रेड यूनियन एक मंच पर आएं। मौके पर एलएन भट्टाचार्य, आरएस तिवारी व राजेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।