एसबीआई और यूटीआई होंगे सीएमपीएफओ के फंड मैनेजर
धनबाद में सीएमपीएफओ बोर्ड की बैठक में एसबीआई और यूटीआई को फंड मैनेजर बनाने पर सहमति हुई। इनका जिम्मा एक लाख करोड़ से अधिक कॉरपस फंड का निवेश होगा। बैठक में ठेका मजदूरों को सीएमपीएफओ से जोड़ने का सुझाव...

धनबाद, विशेष संवाददाता सीएमपीएफओ (कोयला खदान भविष्यनिधि संगठन) बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (बीओटी) की गुरुवार को दिल्ली में हुई बैठक में एसबीआई एवं यूटीआई को फंड मैनेजर बनाए जाने पर सहमति बनी। इसके पहले भी एसबीआई और यूटीआई ही सीएमपीएफओ के फंड मैनेजर हैं। इन दोनों के जिम्मे सीएमपीएफओ का एक लाख करोड़ से अधिक कॉरपस फंड के निवेश का जिम्मा होगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुसार सीएमपीएफओ का कुल फंड एक लाख 19 हजार करोड़ है। दोनों फंड मैनेजर 50-50 फीसदी राशि के निवेश की जिम्मेदारी का वहन करेगे। कोयला सचिव विक्रम देवदत्त की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई।
बोर्ड के सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि बैठक में सुझाव दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में ठेका मजदूरों को सीएमपीएफओ से जोड़ा जाए। मालूम हो कि कोल सेक्टर में ठेका मजदूरों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ज्यादातर आउटसोर्सिंग कंपनियां ठेका मजदूरों को ईपीएफओ से जोड़ रही हैं। बोर्ड बैठक में मुद्दा उठा। मांग की गई कि सभी कोयला कंपनियों में कार्यरत ठेका मजदूरों को सीएमपीएफओ से जोड़ा जाए। कई यूनियन नेताओं ने इंवेस्टमेंट कमेटी में सभी यूनियनों को प्रतिनिधित्व देने की मांग की। बैठक में यूपीएस और एनपीएस पर चर्चा हुई। साथ ही संशोधित पीपीओ पर जोर दिया गया। राकेश कुमार ने बताया कि पति की मृत्यु की स्थिति में विधवा को परेशानी नहीं हो, इसके लिए रिवाइज्ड पीपीओ एवं पत्नी को आने की बाध्यता खत्म की जाए। संशोधित पीपीओ पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाए।
बैठक में सीएमपीएफ आयुक्त विजय कुमार मिश्रा, एडिशनल सेक्रेटरी रुपिंदर बरार, एडिशनल सेक्रेटरी सह वित्तीय सलाहकार निरुपमा कोटरू, डीडीजी संतोष, राकेश कुमार (एचएमएस), केएल रेड्डी, आशीष मूर्ति(बीएमएस), डीएन सिंह(सीएमओएआई), रमेंद्र कमुार एटक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।