कांग्रेस शुरू करेगी संगठन सृजन अभियान
धनबाद में कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करने की तैयारी शुरू कर दी है। 12 अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी, जिसमें विधायक कुमार जयमंगल सिंह मुख्य रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम में...

धनबाद विशेष संवाददाता कांग्रेस की ओर से संगठन सृजन अभियान की शुरुआत होगी। जिला कांग्रेस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अभियान की तैयारियों की समीक्षा तथा इसकी रणनीति बनाने के लिए 12 अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी। बैठक दिन के दो बजे से ब्लेसिंग बैंक्वेट, बेकार बांध में होगी। इसमें बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।
इस संबंध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। इसमें जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी, जिला में रहने वाले सभी प्रदेश पदाधिकारी, एआईसीसी तथा स्टेट डेलिगेट, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक भी मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।