Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCriminals Steal Machinery Worth 7 Lakhs from Mahuda Cement Brick Factory
सीमेंट की ईंट बनाने वाली फैक्ट्री में सात लाख के सामान चोरी
महुदा सीमेंट की ईंट बनाने वाली फैक्ट्री से अपराधियों ने लगभग 7 लाख रुपये की मशीनरी चुरा ली। परमानंद कुमार वर्मा ने महुदा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। चोरी का सामान चारपहिया वाहन में लोड कर ले जाया...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 25 March 2025 05:53 AM

महुदा सीमेंट की ईंट बनाने वाली फैक्ट्री से अपराधियों ने लगभग 7 लाख का मशीनरी सामान की चोरी कर ली। लालबंगला पांडेयडीह निवासी परमानंद कुमार वर्मा ने इसकी शिकायत महुदा थाना में की है। उन्होंने बताया कि भुरूंगिया ओवरब्रिज के समीप उनकी सीमेंट की ईंट बनाने वाली बॉल माउंट इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री है। इसमें रविवार की रात लगभग सात लाख रुपये मूल्य की मशीनरी का सामान चोर खोलकर ले गए। चोरी गए सामान को अपराधी चारपहिया वाहन में लोड कर ले गए। रात करीब 1.30 बजे घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।