DAV Public School Celebrates 161st Birth Anniversary of Founder Mahatma Hansraj डीएवी कोयला नगर में याद किए गए महात्मा हंसराज, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDAV Public School Celebrates 161st Birth Anniversary of Founder Mahatma Hansraj

डीएवी कोयला नगर में याद किए गए महात्मा हंसराज

धनबाद के डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में महात्मा हंसराज की 161वीं जयंती मनाई गई। प्रार्थना सभा में उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव के नेतृत्व में विशेष हवन का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 20 April 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
डीएवी कोयला नगर में याद किए गए महात्मा हंसराज

धनबाद, मुख्य संवाददाता डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में शनिवार को डीएवी के संस्थापक प्राचार्य महात्मा हंसराज की 161वीं जयंती मनाई गई। प्रार्थना सभा में महात्मा हंसराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। विशेष हवन का भी आयोजन हुआ। प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं हवन में शामिल हुए।

प्राचार्य ने कहा कि महात्मा हंसराज प्रसिद्ध आर्य समाजी, समाज सुधारक, शिक्षाविद तथा डीएवी विद्यालय के संस्थापक प्राचार्य थे। उनके योगदान और प्रयासों के कारण ही देशभर में एक हजार से भी अधिक डीएवी स्कूल व कॉलेज शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उनका उद्देश्य था कि देश के युवाओं में वैदिक आदर्शों के अनुसार धार्मिक जीवन जीने की प्रवृति हो। आज के विद्यार्थियों एवं युवा पीढ़ी को समृद्ध एवं सशक्त बनाया जा सके। मौके पर अरविंद पात्रा, शरद श्रीवास्तव, विश्वजीत मंडल, आरके श्रीवास्तव, सीपी मिश्रा, वीरेंद्र मेहर आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।