Delayed Evaluation of Jharkhand Matric and Intermediate Exam Papers by JAC मैट्रिक व इंटर कॉपियों की जांच अब 12 से शुरू होगी , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDelayed Evaluation of Jharkhand Matric and Intermediate Exam Papers by JAC

मैट्रिक व इंटर कॉपियों की जांच अब 12 से शुरू होगी

धनबाद में जैक ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच की तिथि बढ़ा दी है। अब कॉपियों की जांच 12 अप्रैल से शुरू होगी। मूल्यांकन केंद्रों के निदेशकों की बैठक भी विस्तारित की गई है। 600 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 6 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक व इंटर कॉपियों की जांच अब 12 से शुरू होगी

धनबाद, मुख्य संवाददाता जैक आयोजित मैट्रिक व इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच में देरी होगी। सात अप्रैल से शुरू होने वाली उत्तरपुस्तिका जांच की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। वहीं पांच अप्रैल यानी शनिवार को रांची में होने वाली मूल्यांकन केंद्र निदेशकों की बैठक की तिथि भी विस्तारित कर दी गई है।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने जारी आदेश में कहा है कि माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए कार्यशाला 11 अप्रैल को होगी। वहीं कॉपियों की जांच 12 अप्रैल से शुरू होगी। इस संबंध में आरईजेडी, डीईओ व सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों के नाम पत्र जारी किया गया है।

अब तक जिला शिक्षा विभाग को परीक्षकों की सूची नहीं मिली है। इस कारण कॉपियों की जांच की तिथि सात अप्रैल से बढ़ाकर 12 अप्रैल की गई है। जैक की ओर से कॉपियों की जांच कर मई के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी करने लक्ष्य रखा गया है। धनबाद में मैट्रिक व इंटर उत्तरपुस्तिका की जांच के लिए 600 से अधिक शिक्षक लगाए जा रहे हैं। विभाग को जल्द ही परीक्षकों की सूची मिलने की संभावना है।

-

धनबाद में पांच मूल्यांकन केंद्र

मैट्रिक व इंटर की कॉपियों की जांच के लिए धनबाद में पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक मूल्यांकन केंद्र के लिए बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय व उच्च विद्यालय धनबाद तथा इंटर मूल्यांकन केंद्र के रूप में धनबाद प्राणजीवन एकेडमी में साइंस, कोलाकुसमा प्लस टू स्कूल में आर्ट्स व उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोवाडीह में कॉमर्स की कॉपियों की जांच होगी।

--

कॉपियों की कोडिंग का काम पूरा

परीक्षा के बाद मूल्यांकन केंद्रों में उत्तरपुस्तिका भेजने के पहले कोडिंग का काम पूरा कर लिया गया है। कोडिंग करने के बाद निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों में जिले से सीधे कॉपियां भेज दी गई हैं। जांच के बाद डी कोड कर मुख्यालय को भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।