लेट खुली धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल, यात्रियों ने किया हंगामा
धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल ट्रेन अपने पहले ट्रिप में साढ़े चार घंटे की देरी से खुली। ट्रेन को रात 11.50 बजे रवाना होना था, लेकिन देरी के कारण रात 4.19 बजे चली। यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया और पीए...

धनबाद अपने पहले ही ट्रिप में धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल साढ़े चार घंटे की देरी से खुली। ट्रेन चलने में हुई देरी को लेकर रेल यात्रियों ने रोष जताया। कुछ यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा भी किया। शनिवार की रात ट्रेन को धनबाद स्टेशन से रात 11.50 बजे रवाना होना था। पहले बताया गया कि ट्रेन एक घंटे लेट खुलेगी। बाद में ट्रेन को दो बजे रात में चलाने की घोषणा हुई। दो बजे भी ट्रेन नहीं खुली तो लोगों ने आपा खो दिया और पीए ऑफिस के बाहर हंगामा करने लगे। ट्रेन धनबाद से रात 4.19 बजे खुली। बताया जा रहा है कि लिंक रेक के देरी से आने के कारण ट्रेन यहां से देरी से खुली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।