जगजीवन नगर में मानस महाधिवेशन की शुरुआत
धनबाद में मानस प्रचार समिति द्वारा मानस महाधिवेशन की शुरुआत शुक्रवार को हुई। रामचरित मानस के नवाह पाठ का आयोजन देवी प्रसाद पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि सीबीआई एसपी प्रहलाद किशोर झा और अन्य गणमान्य...

धनबाद मानस प्रचार समिति मानस मंदिर जगजीवन नगर में मानस महाधिवेशन की शुक्रवार को शुरुआत हुई। प्रातः रामचरित मानस के नवाह पाठ विंध्याचल से पधारे देवी प्रसाद पांडेय ने किया। यजमान उज्जवल वर्मा, मनिका कीर्ति वर्मा, शिव प्रसन्न प्रसाद, रुक्मिणी देवी से पंडित ज्योति नारायण झा ने कर्मकांड कराया। मुख्य अतिथि के रुप में सीबीआई एसपी प्रहलाद किशोर झा, सीएमपीएफ के क्षेत्रीय आयुक्त पंकज कुमार, सीबीआई डीएसपी विकास पाठक, प्रियरंजन, डॉ आरएन राय, समाजसेवी दिनेश प्रधान थे। आयोजन सफल बनाने में समिति के निरंजन सिंह, विनोद दुबे, निशांत नारायण, रामप्रवेश शर्मा, साधुशरण पाठक, योगेंद्र मिश्रा, अजीत गुप्ता, कन्हाई भट्टचार्य, स्वपन अधिकारी, शमशेर सिंह राठौर, शशि अग्रवाल, मुक्तेश्वर महतो सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।