पिस्टल लेकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था अक्षय यादव
धनबाद में पुलिस ने अक्षय यादव को उसके दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उनके पास से एक कार और एक देशी पिस्टल बरामद की गई। रविवार को उन्हें जेल भेज...

धनबाद, मुख्य संवाददाता बैंक मोड़ तिवारी गली से शनिवार की सुबह गिरफ्तार हिल कॉलोनी रेल क्वार्टर निवासी अक्षय यादव अपने दो दोस्तों के साथ धनबाद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। रविवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके पास से एक कार जब्त की है। कार से एक देशी पिस्टल भी बरामद किया गया था। रविवार को बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने अक्षय यादव की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान अक्षय यादव के साथ उसका दोस्त तिवारी गली निवासी करण तिवारी और कुसुंडा गोधर बीसीसीएल क्वार्टर निवासी विशाल राय भी थे।
तीनों मिल कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जब्त कार किसी एन चौधरी के नाम से रजिस्टर है। पुलिस ने आरोपी की मोबाइल भी जब्त किया है। छापेमारी में थाना प्रभारी के अलावा एसआई अभय कुमार, रंजीत कच्छप, सुमन सौरभ, एएसआई सोयना सिंह मुंडा आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।