Dhanbad Police Arrests Youth with Pistol Four Wanted Criminals Nabbed बैंक मोड़ में पिस्टल के साथ एक पकड़ाया, पुलिस कर रही पूछताछ, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Police Arrests Youth with Pistol Four Wanted Criminals Nabbed

बैंक मोड़ में पिस्टल के साथ एक पकड़ाया, पुलिस कर रही पूछताछ

धनबाद में बैंक मोड़ पुलिस ने शनिवार को एक युवक अक्षय यादव को हिरासत में लिया। उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस ने उसकी कार भी जब्त की। आरोपी हिल कॉलोनी का रहने वाला है। साथ ही, पुलिस ने चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 4 May 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
बैंक मोड़ में पिस्टल के साथ एक पकड़ाया, पुलिस कर रही पूछताछ

धनबाद, मुख्य संवाददाता बैंक मोड़ तिवारी गली के पास से शनिवार की सुबह एक युवक को बैंक मोड़ पुलिस ने हिरासत में लिया। वह काले रंग की कार से वहां पहुंचा था। बताया जा रहा है कि उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल जब्त किया है। पकड़े गए युवक का नाम अक्षय यादव बताया जा रहा है। पुलिस ने कार को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि अक्षय यादव हिल कॉलोनी का रहनेवाला है। तिवारी गली में किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ रहे थे, इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़ा।

उसके पास हथियार मिलने पर उसे थाना ले आया गया। पुलिस फिलहाल इस संबंध में कुछ भी खुलकर नहीं बता रही है। माना जा रहा है कि पकड़ा गया युवक किसी कांड को अंजाम देने की फिराक में था। --- पुलिस ने चार वारंटियों को दबोचा धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस ने विशेष अभियान चला कर पुराने मामलों के चार वांछितों को गिरफ्तार किया। उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पकड़े गए वारंटियों में आरा मोड़ गुलजारबाग निवासी अल्ला रखा खान, आरा मोड़ महरूफगंज निवासी प्रिंस खान, टेलीफोन एक्सचेंज रोड सब्जी बागान निवासी रतन दास और संत लाल सोनकर शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।