Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad s Shanti Bhawan Construction Violates Approved Blueprint
गलत नक्शे से हुआ शांति भवन का निर्माण, निगम से शिकायत
धनबाद के बैंकमोड़ स्थित शांति भवन का निर्माण गलत नक्शे पर किया गया है। मनोहर लाल सोनी ने नगर आयुक्त से शिकायत की है कि ग्राउंड प्लस थ्री का नक्शा पास हुआ था, लेकिन बिल्डर ने जी प्लस सिक्स तक निर्माण...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 12 April 2025 05:56 AM

धनबाद बैंकमोड़ स्थित शांति भवन का निर्माण गलत नक्शे के आधार पर की गई है। इसकी शिकायत शांति भवन में रहने वाले मनोहर लाल सोनी ने नगर आयुक्त से की है। उन्होंने शांति भवन के पास नक्शे की जांच करने की मांग नगर आयुक्त से की है। आवेदन में मनोहरने लिखा है कि परिसर का नक्शा ग्राउंड प्लस थ्री ही पास हुआ है। बिल्डर ने जी प्लस सिक्स तक निर्माण कर उसे बेच दिया गया है। बिल्डर ने जो गैरेज दिखाया था, उसे भी बेचकर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।