Dhanbad Sees Increase in Forest Area Despite Tree Cutting for Development धनबाद में 10.40 हिस्सा वनक्षेत्र का, 0.76 वर्ग किलोमीटर बढ़ा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Sees Increase in Forest Area Despite Tree Cutting for Development

धनबाद में 10.40 हिस्सा वनक्षेत्र का, 0.76 वर्ग किलोमीटर बढ़ा

धनबाद में हरियाली बढ़ी है, जहां वनक्षेत्र 0.76 वर्ग किलोमीटर बढ़ गया है। फोरेस्ट सर्वे रिपोर्ट 2023 के अनुसार, धनबाद में कुल वनक्षेत्र अब 210.49 वर्ग किलोमीटर है। हालांकि, नए प्रोजेक्ट और सड़क निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 22 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद में 10.40 हिस्सा वनक्षेत्र का, 0.76 वर्ग किलोमीटर बढ़ा

धनबाद, प्रमुख संवाददाता कोयले की राजधानी धनबाद में हरियाली हर साल बढ़ रही है। लगातार हो रहे पौधरोपण की वजह से धनबाद में वनक्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है। यह आंकड़ा भले ही कम है लेकिन नई बनती सड़क और आउटसोर्सिंग कंपनी की वजह से लाखों पेड़ काटे गए, इसके बावजूद धनबाद में 0.76 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र बढ़ा है।

फोरेस्ट सर्वे रिपोर्ट 2023 के अनुसार धनबाद में 0.76 वर्ग किलोमीटर वनक्षेत्र बढ़ गया है। धनबाद में कुल क्षेत्रफल का 10.40 प्रतिशत हिस्सा वनक्षेत्र का है। हर दो साल में केंद्र सरकार द्वारा यह रिपोर्ट जारी की जाती है। पूरे झारखंड में वनक्षेत्र बढ़ा है। धनबाद में वनक्षेत्र का बढ़ना इसलिए अचंभित कर रहा है क्योंकि बीसीसीएल के नए प्रोजेक्ट के विस्तार और सड़क निर्माण के नाम पर हर साल हजारों पेड़ों की बलि चढ़ जाती है। वहीं दूसरी ओर वन विभाग और सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार किए गए पौधरोपण का परिणाम सर्वे रिपोर्ट में देखने को मिला। धनबाद में वनक्षेत्र बढ़कर 210.49 वर्ग किलोमीटर हो गया है। घने जंगल की बढ़ोतरी इस सर्वे रिपोर्ट में हुई है। धनबाद वन प्रमंडल के डीएफओ विकास पालीवाल ने बताया कि सेटेलाइट के माध्यम से फोरेस्ट सर्वे किया जाता है। इसमें एक हेक्टेयर से अधिक एरिया में वनक्षेत्र रहने पर ही वह सेटेलाइट सर्वे में शामिल हो पता है। हर साल में इसकी रिपोर्ट जारी की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।