गोल्डेन पहाड़ी के ग्रामीणों और प्रबंधन के बीच स्थाई पुर्नवास पर हुई वार्ता
अलकडीहा में विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने गोल्डेन पहाड़ी के ग्रामीणों के साथ स्थाई पुनर्वास, रोजगार, पानी, बिजली, सामुदायिक भवन आदि मुद्दों पर एनटीएसटी जीनागोरा प्रबंधन से वार्ता की। ट्रांसपोर्टिंग चार्ज...

अलकडीहा, प्रतिनिधि। स्थाई पुनर्वास की मांग को लेकर विस्थापित संघर्ष मोर्चा गोल्डेन पहाड़ी के ग्रामीणों के साथ सोमवार को एनटीएसटी जीनागोरा प्रबंधन के साथ नॉर्थ तिसरा कार्यालय में वार्ता हुई। वार्ता में स्थाई पुनर्वास, रोजगार, पानी, बिजली, सामुदायिक भवन आदि मुद्दा छाया रहा। साथ ही ट्रांसपोर्टिंग चार्ज बीस हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए करने की मांग की गई। इस दौरान प्रबंधन ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर से जो भी होगा की जायेगी। बाकी अन्य मांगों को उच्च अधिकारी के समक्ष रखने का काम करेगें । वार्ता में एंटी एसटी जीनागोरा परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप एवं मोर्चा के शिव कुमार सिंह, जितेन्द्र निषाद, बिपीन सिन्हा,भोला सहानी,आलोक राज, रामेश्वर सिंह,मनीष सिंह,पिंटु, विरेन्द्र सिंहा,विनोद यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।