मारपीट के खिलाफ डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार
धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने एक बच्ची की मौत के बाद कार्य बहिष्कार किया। बच्ची को सांप ने डंस लिया था और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा किया और...

धनबाद,संवाददाता शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (एसएनएमसीएच) के डॉक्टरों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। इससे इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गईं। मामला अधीक्षक तक पहुंचा। अधीक्षक के आश्वासन पर डॉक्टर काम पर लौटे।
बता दें कि बुधवार की देर रात मनईटांड की एक बच्ची को सांप ने डंस लिया था। उसे एसएनएमसीएच लाया गया था। यहां इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। इसी दौरान बच्ची की मौत हो गई। इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। आरोप है कि डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ परिजनों ने मारपीट की। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक परिजन अस्पताल से जा चुके थे। घटना देर रात की है। रात में ही डॉक्टरों और कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।