Failed Theft Attempt at Surya Temple Donation Box in Maithon मैथन डैम स्थित सूर्य मंदिर से दान पेटी चोरी का प्रयास , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFailed Theft Attempt at Surya Temple Donation Box in Maithon

मैथन डैम स्थित सूर्य मंदिर से दान पेटी चोरी का प्रयास

मैथन के गोगना छठ घाट स्थित सूर्य मंदिर से दान पेटी चुराने का प्रयास किया गया। चोर दान पेटी तोड़कर पैसा नहीं निकाल पाए। पूजा कमेटी ने इस घटना की शिकायत मैथन पुलिस से की है। सचिव अतनु कुमार ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 2 Feb 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
मैथन डैम स्थित सूर्य मंदिर से दान पेटी चोरी का प्रयास

मैथन, प्रतिनिधि। मैथन डैम के गोगना छठ घाट स्थित सूर्य मंदिर से दान पेटी को चोरी करने का प्रयास किया गया। हालांकि दान पेटी को ले जाने में चोर सफल नहीं हुए। दो दिन पहले मंदिर परिसर में लगाए गए दान पेटी को तोड़कर चोरों ने बाहर निकाल लिया लेकिन उसमें से पैसा नहीं निकला पाए। पूजा कमेटी ने मैथन पुलिस से शिकायत किया है। इसकी जानकारी छठ पूजा सेवा समिति के सचिव अतनु कुमार ने दी है। बताया कि सूर्य मंदिर में एक हफ्ते के अंदर दो बार दान पेटी तोड़ा गया। दुखद और चिंता की विषय है। कहा कि मंदिर एक पवित्र स्थल होता है। चोरी करना और इसे गंदा करना बेहद शर्मनाक है। कमेटी ने पुलिस से सहयोग करने के लिए अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।