मैथन डैम स्थित सूर्य मंदिर से दान पेटी चोरी का प्रयास
मैथन के गोगना छठ घाट स्थित सूर्य मंदिर से दान पेटी चुराने का प्रयास किया गया। चोर दान पेटी तोड़कर पैसा नहीं निकाल पाए। पूजा कमेटी ने इस घटना की शिकायत मैथन पुलिस से की है। सचिव अतनु कुमार ने बताया कि...

मैथन, प्रतिनिधि। मैथन डैम के गोगना छठ घाट स्थित सूर्य मंदिर से दान पेटी को चोरी करने का प्रयास किया गया। हालांकि दान पेटी को ले जाने में चोर सफल नहीं हुए। दो दिन पहले मंदिर परिसर में लगाए गए दान पेटी को तोड़कर चोरों ने बाहर निकाल लिया लेकिन उसमें से पैसा नहीं निकला पाए। पूजा कमेटी ने मैथन पुलिस से शिकायत किया है। इसकी जानकारी छठ पूजा सेवा समिति के सचिव अतनु कुमार ने दी है। बताया कि सूर्य मंदिर में एक हफ्ते के अंदर दो बार दान पेटी तोड़ा गया। दुखद और चिंता की विषय है। कहा कि मंदिर एक पवित्र स्थल होता है। चोरी करना और इसे गंदा करना बेहद शर्मनाक है। कमेटी ने पुलिस से सहयोग करने के लिए अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।