Financial Management Strategies Discussed at IIT Dhanbad s Leadership Development Program आईआईटी में पंचायत प्रतिनिधियों को वित्तीय उत्कृष्टता का मिला प्रशिक्षण, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFinancial Management Strategies Discussed at IIT Dhanbad s Leadership Development Program

आईआईटी में पंचायत प्रतिनिधियों को वित्तीय उत्कृष्टता का मिला प्रशिक्षण

आईआईटी धनबाद में लीडरशिप एंड मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के चौथे दिन वित्तीय प्रबंधन और रणनीति निर्माण पर चर्चा हुई। रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय ने वित्तीय प्रबंधन के जटिल पहलुओं पर प्रकाश डाला और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 11 April 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी में पंचायत प्रतिनिधियों को वित्तीय उत्कृष्टता का मिला प्रशिक्षण

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी धनबाद में लीडरशिप एंड मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) के चौथे दिन गुरुवार को पंचायतों में वित्तीय उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए वित्तीय प्रबंधन और रणनीति निर्माण विषय पर चर्चा हुई। रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय ने कार्यशाला में जमीनी स्तर पर वित्तीय प्रबंधन के जटिल परिदृश्य को विस्तार से प्रस्तुत किया।

उन्होंने व्यय योजनाओं की तैयारी और कार्यान्वयन, निधियों का विवेकपूर्ण उपयोग, सटीक लेखा पद्धतियां, पारदर्शी वित्तीय प्रक्रियाओं का पालन, नियमित ऑडिटिंग प्रक्रियाएं तथा अधिकारिक रजिस्टरों के सुव्यवस्थित संधारण जैसे प्रमुख विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सामुदायिक सदस्यों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है ताकि स्थानीय विकास की प्राथमिकताओं को सही ढंग से पहचाना और संसाधन का तदनुसार वितरण किया जा सके। धनंजय कुमार उप कुलसचिव, प्रो. सौम्या सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया। कार्यशाला में तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के 47 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। मौके पर प्रो. रजनी सिंह, डीन, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन्स समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।