हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी ड्रिल का आयोजन
फोटो गोपाल जी धनबाद प्रमुख संवाददाता अग्निशमन सप्ताह के तहत बुधवार को अग्निशमन विभाग ने

धनबाद। अग्निशमन सप्ताह के तहत बुधवार को अग्निशमन विभाग ने साधना हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम और प्रशिक्षण ड्रिल आयोजित किया। फायर ऑफिसर लक्ष्मण प्रसाद के नेतृत्व में आग से बचाव के उपायों और फायर सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गई। इस अवसर पर शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। लाडो रानी संस्था के सदस्य भी प्रशिक्षण में शामिल हुए। डॉ साधना और डॉ रामानुज कुमार ने फायर सेफ्टी ऑफिसर प्रसाद को सम्मानित किया। दीपक उरांव और मनीष कुमार ने ड्रिल को प्रभावशाली बनाने में सहयोग किया। इस ड्रिल के माध्यम से अस्पताल के डॉक्टरों, कर्मचारियों और वहां मौजूद मरीज के परिजनों को फायर सेफ्टी की जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।