एसएसएलएनटी में वॉकथन से दिया फिट रहने का संदेश
धनबाद में फिट इंडिया वीक के तीसरे दिन एसएसएलएनटी कॉलेज में वॉकथन का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी के नेतृत्व में शिक्षकों और छात्राओं ने कॉलेज से गोल्फ ग्राउंड तक वॉक किया। इस दौरान योगा...

धनबाद, मुख्य संवाददाता फिट इंडिया वीक के तीसरे दिन शनिवार को एसएसएलएनटी कॉलेज एनएसएस इकाई की ओर से वॉकथन का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्राओं ने महाविद्यालय से शुरू होकर मेन रोड होते हुए गोल्फ ग्राउंड के रास्ते वापस कॉलेज आए। शहरवासियों को फिट इंडिया के प्रति जागरूक किया।
वॉकथॉन में प्रोफेसर इंचार्ज वन प्रो. बिमल मिंज, बर्सर (अर्थपाल) डॉ शोभा सरिता, परीक्षा नियंत्रक डॉ कविता धीरे, एनएसएस संयोजक डॉ नीलू कुमारी समेत अन्य शिक्षक शामिल हुए। वॉकथन के बाद कॉलेज में योगा का आयोजन किया गया। शिक्षक और छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने योगा के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को योग को दैनिक जीवन का अंग बनाने की सलाह दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।