नावचार और तकनीक की जंग में आईआईटी धनबाद बना विजेता
धनबाद में हैकफेस्ट-2025 का समापन हुआ, जिसमें विभिन्न संस्थानों की टीमों ने भाग लिया। आईआईटी धनबाद की टीम 'पायरेट्स' ने पहला पुरस्कार जीता, जबकि अन्य टीमों ने भी तकनीकी समस्याओं पर समाधान प्रस्तुत किए।...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता तकनीक और नवाचार के महोत्सव हैकफेस्ट-2025 का समापन सोमवार को गया। इसमें देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों की टीमों ने भाग लिया था। इस वर्ष की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विविध तकनीकी समस्याओं पर आधारित समाधान प्रस्तुत किए, जिनमें रियल-टाइम ऐप्स, एआई प्लेटफ़ॉर्म्स और हार्डवेयर डिज़ाइंस शामिल थे। आईआईटी धनबाद की टीम को पहला पुरस्कार दिया गया।
सोमवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डीन डीएसडब्लयू सुनील गुप्ता, आलोक कुमार, हैकफेस्ट को-ऑर्डिनेटर सौरव श्रीवास्तव, को-ऑर्डिनेटर प्रणय कुमार शाहा ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। पिछले 36 घंटे से कमरे में बंद होकर आईआईटी के छात्रों ने नई तकनीक पर काम किया। कार्यक्रम के जज ने उनके आइडिया के आधार पर पुरस्कार के लिए चुना।
---------
आईआईटी धनबाद का जलवा
प्रथम पुरस्कार: आईआईटी धनबाद की टीम पायरेट्स को मिला। इसमें ₹50,000 रुपए, ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत मेडल दिया गया। पीयूष कुमार टीम लीडर थे। उनके साथ युशाए हाशमी और अर्पित मर्काना थे। टीम ने एक इंटरैक्टिव एप हेक्टरेक्लेश तैयार किया, जहां उपयोगकर्ता सीमित समय में मानसिक गणित की चुनौतियों में भाग लेते हैं। यह एप लीडरबोर्ड्स और शैक्षिक विश्लेषण से समृद्ध है।
-----------
द्वितीय पुरस्कार: टीम इनोविज़नरीज, आरसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कोलकाता, पुरस्कार में ₹30 हजार रुपए, ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत मेडल दिया गया। टीम में अनिर्बान मजूमदार (टीम लीडर), सुमन जना, अर्नब मंडल, सुतनुका चक्रवर्ती, देबजीत पाल थे। टीम सदस्यों ने इवेंट टिकटिंग के लिए स्मार्ट मोबाइल एप विकसित किया। इसके माध्यम से आयोजकों को रीयल-टाइम टिकट बिक्री, दर्शक विश्लेषण और राजस्व ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही लाइव डैशबोर्ड और स्मार्ट अलर्ट भी प्रदान किए गए हैं।
---
तृतीय पुरस्कार: टीम रनटाइम एरर, आईआईटी धनबाद, पुरस्कार में ₹10 हजार रुपए, ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत मेडल मिला। टीम सदस्य अरित्रा बिस्वास (टीम लीडर), रतुल साहा, आर्यन रावत थे। टीम रीयल-टाइम इवेंट समस्याओं की पहचान के लिए एक एआई-पावर्ड प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया, जो इवेंट्स के दौरान दर्शकों की भावनाओं का विश्लेषण कर आयोजकों को तात्कालिक अलर्ट भेजता है।
तृतीय पुरस्कार: टीम अल्केमेक-डिज़ाइन इंजेनेसिस, आईआईटी धनबाद को मिला। पुरस्कार में ₹10 हजार रुपए, ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत मेडल दिया गया। टीम सदस्य: भूपेंद्र सिंह राठौड़ (टीम लीडर), संगीत एम. अजीत, साहिल कुमार, स्वगता माइती, माहि राठौड़ थे। टीम ने एक अत्याधुनिक कियोस्क डिज़ाइन किया, जो सार्वजनिक स्थलों पर दस्तावेज़ों की प्रिंटिंग को सुरक्षित और सरल बनाता है। डिज़ाइन में टचस्क्रीन इंटरफ़ेस, सिक्योर डेटा हैंडलिंग, मोटराइज़्ड पेपर फ़ीड और भुगतान प्रणाली को भी जोड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।